[ad_1]
लखीमपुर खीरी के मजरा मदारीपुरवा में बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। इस गांव में आठ दिन में 12 ग्रामीणों की मौत हो गई। कई लोग बीमार हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की जांच की और दवाई वितरित की।
ग्रामीणों से जानकारी करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी जिले की ग्राम पंचायत भिरावाग्रंट के मजरा मदारीपुरवा में आठ दिन में 12 ग्रामीणों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा है। एसडीएम से शिकायत के बाद स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। ग्रामीणों की जांच की और इलाज किया। तीन माह के अंदर गांव के 16 लोगों की मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। ग्रामीण बुखार व अन्य बीमारियों से मौत होने की बात कह रहे हैं।
मितौली ब्लॉक के गांव मदारीपुरवा के ग्रामीणों ने गोविंद प्रसाद की अगुवाई में बुधवार को मितौली एसडीएम को शिकायतीपत्र देकर बताया कि गांव में तीन माह में 14 और आठ दिन में 10 लोगों की मौत हो जाने की बात कही। बाद में ग्रामीणों ने दो अन्य लोगों की मौत हो जाने की बात भी कही। एक महिला की मौत बुधवार को ही हुई है।
सभी के नाम भी बताए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, इन मौतों का कारण बुखार है, जिसके लक्षण मलेरिया जैसे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इतनी मौतों के बाद भी गांव में न तो फागिंग कराई गई और न ही साफ-सफाई। पंचायत के मजरा चूरईपुरवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी गांव में कैंप तक नहीं लगाए गए हैं।
[ad_2]
Source link