[ad_1]
हरियाणा में करनाल के जुण्डला गेट इलाके में एक फाइनेंस व्यवसायी पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। जिसमें हमलावरों ने न केवल उसकी जान लेने का प्रयास किया बल्कि उसे धमकियां देकर नकदी भी लूटने की कोशिश की।
.
आरोप है कि हमले के पीछे पीड़ित के एक पूर्व साथी के भाई की साजिश है, जिसने पहले से ही पीड़ित को धमकियां दी थीं। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक सप्ताह पहले अलग हुआ था MC से अलग
पीड़ित सुशील कुमार जुण्डला गेट करनाल का निवासी है और फाइनेंस के व्यवसाय से जुड़ा है। उसने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह रामचन्द्र उर्फ काला MC के साथ फाइनेंस का काम करता है। एक सप्ताह पहले काला MC के भाई सोनु ने सुशील को अपने भाई से अलग होकर उसके साथ काम करने का प्रस्ताव दिया, और न मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
सुशील ने इस धमकी की जानकारी काला MC को दी। जिसने अपने भाई को सुशील के सामने ही डांटा और उसे घर से चले जाने के लिए कहा। लेकिन सोनू ने जाते-जाते सुशील को फिर से धमकाया।
करनाल सिटी थाना की प्रतीकात्मक फोटो।
काम करना बंद कर दे वरना मार देंगे
बीती रात सुशील कुमार जब रात करीब 1:30 बजे गोशाला रोड करनाल से अपने घर लौट रहा था, तभी अचानक तीन-चार लड़के हाथों में बिंड़े लेकर आ गए। इनमें से एक लड़के ने सुशील की एक्टिवा रोकते हुए उसे धमकाया कि वह काला MC के साथ काम करना बंद कर दे, अन्यथा उसकी हत्या कर दी जाएगी।
इसके बाद सुशील ने भागने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उसके ऊपर डंडो से हमला किया। एक बिंडा सुशील की कमर पर लगते हुए उनकी एक्टिवा पर लगा और फिर दूसरा हमला उसकी नाक पर किया गया। सुशील किसी तरह अपनी एक्टिवा के साथ वहां से भाग निकला और बाद में काला MC को इस घटना की जानकारी दी।
हमलावरों की पहचान
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद मैंने और काला MC ने अपने स्तर पर जांच की और पाया कि इस हमले के पीछे सोनू का हाथ है। सोनू ने सोनीपत से दो लड़कों शिवम और राहुल सरोहा को बुलाकर इस हमले की साजिश रची।
आरोप है कि सोनू खुद अपनी काले रंग की गाड़ी में उन लड़कों को गौशाला रोड, करनाल में छोड़ने आया था। वीडियो फुटेज में सोनू की गाड़ी को भी देखा गया है। आरोप है कि सोनू ने इन लड़कों को करनाल की कैथल रोड पर जेल के सामने एक होटल में भी ठहराया था।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सिटी थाना के पुलिस जांच अधिकारी राममेहर ने बताया कि सुशील कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच जारी है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link