[ad_1]
SNMMCH के डॉक्टरों की एक दिवसीय हड़ताल
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक चिकित्सक के रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देशभर के डॉक्टर में आक्रोश व्याप्त है।
.
इसी को लेकर शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सक ने भी एक दिवसीय हड़ताल कर आक्रोश व्यक्त किया है।
एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने सभी तरह के ओपीडी को पूर्ण रूप से बंद रखा। हालांकि इमरजेंसी सेवा सुचारु रूप से चलता रही। जूनियर और वरिष्ठ डॉक्टर, प्रशिक्षु ने महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाते देखे गए।
डॉक्टरों के संगठन ने दिया समर्थन
जानकारी देते हुए चिकित्सक ने बताया कि कोलकाता में एक चिकित्सक के साथ रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी है। इसे लेकर देश के सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। डॉक्टरों के इस हड़ताल को डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन फोरडा का समर्थन हासिल है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच में ओपीडी सेवा को बंद कर डॉक्टरों ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।
एसएनएमएमसीएच की कुछ तस्वीरें देखें
[ad_2]
Source link