[ad_1]
हज यात्रा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI
विस्तार
हज करने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन हज यात्रा के लिए घर बैठे अपने मोबाइल से हज सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन से कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2025 का हज एक्शन प्लान घोषित कर दिया है। हज आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर तय की गई है। मोबाइल एप के साथ ही हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज यात्रा के लिए वही आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट मौजूद है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के आवेदक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदक हज के लिये आवेदन करने से पहले हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हज गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें। उन्होंने बताया कि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर तय की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर हज सुविधा केन्द्रों पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा आवेदक मोबाइल एप हज सुविधा के जरिये भी हज के लिये आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया की घोषणा होने के साथ ही सरोजनीनगर हज हाउस स्थित राज्य हज कमेटी कार्यालय में सहायता काउंटर खोले गये हैं।
[ad_2]
Source link