[ad_1]
देवास बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर इन दिनों बारिश के चलते चारों और फैली हरियाली लोगों को अपनी और आकृषित कर रही है। छुट्टी वाले दिन पहाड़ी पर कई लोग हरियाली का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं।
.
दरअसल पिछले कुछ सालों में लगातार शंकरगढ़ पहाड़ी पर वन विभाग, ग्रीन आर्मी व अन्य सामाजिक धार्मिक संगठनों के माध्यम से पौधारोपण किया जा रहा है जिसके चलते पहाड़ी लगे पौधे अब आकार लेने लगे हैं। कुछ सालों पहले तक बंजर दिखाई देने वाली पहाड़ी इन दिनों बारिश के मौसम में चारों और हरियाली की चादर औड़े हुए दिखाई दे रही है।
पिछले कुछ सालों में यहां लगाए पौधे अब पेड़ बनने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त पहाड़ी पर पिछले तीन चार सालों में बड़े स्तर पर लाखों की संख्या में पौधारोपण किया गया है। पौधारोपण के साथ यहां वन विभाग के कर्मचारी व ग्रीन आर्मी से जुड़े सदस्य इन पौधों को पानी देने के साथ-साथ इनकी देखभाल भी करते हैं। अब पहाड़ी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने लगी है। यहां इंदौर सहित अन्य दूसरे जिले के लोग भी बड़ी संख्या में घूमने-फिरने के लिए आते है।
5 हजार से अधिक पौधे रोपे जाएंगे
शंकरगढ़ पहाड़ी पर 18 अगस्त को पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत यहां पर 5 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने देवास के नागरिकों से भी अपील की है कि वह अभियान में सहभागी बनकर पौधारोपण करे।
[ad_2]
Source link