[ad_1]
JSSC ने निकाली सचिवालय आशुलिपिक की वैकेंसी
लंबे अंतराल के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सचिवालय में आशुलिपिक की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन के मुताबिक विभिन्न विभागों में कुल 455 पदों पर बहाली होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छह सितंबर से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन पांच अक्टूबर तक जमा किए जा सकेंगे। इस विज्ञापन के जरिए नियमित और बैकलॉग दोनों की पदों पर बहाली होगी।
एक महीने चलेगा ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक और योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के तहत छह सितंबर से पांच अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जाएगा।
उम्मीदवार एक ही समय में रजिस्ट्रेशन, परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया लगभग एक महीने चलेगी।
ऑनलाइन आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क 100 रुपए देने होंगे। राज्य के एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपए तय की गई है। झारखंड राज्य के 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।
पहले स्कील टेस्ट फिर लिखित परीक्षा
पूरी चयन प्रकिया दो चरणों में होगी। इस बार पहले स्कील टेस्ट लिया जाएगा, फिर लिखित परीक्षा ली जाएगी। स्कील टेस्ट में दो पेपर होंगे। पहले पेपर में हिंदी टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। वहीं दूसरे पेपर में कंप्यूटर काम की टेस्टिंग होगी। दोनों पेपर की परीक्षा एक ही दिन ली जाएगी। इसमें न्यूनतम 30 फीसदी अंक लाने होंगे।
इसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए दो पेपर होंगे। लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तरयुक्त पूछे जाएंगे। एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की भाषा हिंदी/अंग्रेजी होगी। लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों का पाठ्यक्रम मैट्रिक स्तर का होगा।
पदों की संख्या जानिए
- कुल पद : 455
- अनारक्षित : 182
- अनुसूचित जनजाति : 118
- अनुसूचित जाति : 45
- ओबीसी वन : 37
- ओबीसी टू : 27
- ईडब्ल्यूएस : 45
[ad_2]
Source link