[ad_1]
सिका स्कूल नंबर 2 स्कीम नंबर 54 में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना दिखी। इस अवसर पर Go clean think green के संदेश को आधार बनाकर पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं उच्चतर विभाग के छात
.
यह कार्यक्रम स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें विशेष अतिथि वी.आर.सुब्रमण्यन, सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष पी. बाबूजी, ट्रस्टी जी.रमेश प्राचार्या सूजा एस.मैथ्यू उपप्राचार्या प्राची गर्ग, मुख्याध्यापिका एस.कलावती, उपमुख्याध्यापिका अर्चना हिरवे, शिक्षक अभिभावक शिक्षक संघ के सदस्य, शिक्षकों और अभिभावकों ने एक साथ मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को याद कर स्वतंत्रता की भावना का जश्न मनाया।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि वी.आर.सुब्रमण्यन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, राष्ट्रगान गाया गया। अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ के द्वारा प्राचार्या सूजा एस.मैथ्यू ने किया। अतिथि परिचय कक्षा नवीं की छात्रा मानसी तिवारी ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह एवं शिक्षिका रुचि श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्य तथा रिसर्च पत्र के विद्यावृत में छपने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शानदार संचालन शिक्षिका कल्पना द्विवेदी के द्वारा किया गया।
अतिथि का स्वागत किया गया।
सेनानियों के बलिदान का स्मरण किया
कक्षा नवीं की छात्रा अनुष्का सेन ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के समर्पित त्याग, बलिदान का स्मरण कर मातृभूमि के लिए सम्मान करना बताया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता प्राप्ति के मूल्यों और आदर्शों को याद रखने की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को समाज में सकारात्मक योगदान देने एकता, विविधता और समानता के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का यह समारोह न केवल अतीत का स्मरण था, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वतंत्रता की विरासत को आगे बढ़ाने और राष्ट्र के विकास में योगदान, पेड़ों को संरक्षण देने के लिए प्रेरित करने का सुअवसर था, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखना है। इस अवसर पर उपप्राचार्या प्राची गर्ग, ट्रस्टी जी रमेश द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का समापन कक्षा बारहवीं की छात्रा निशिता गडपायले के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन कक्षा पांचवीं के छात्र आयुष्मान मालवीय, छात्रा इशिता जैन ने किया।
समारोह में अतिथि और स्कूल के पदाधिकारी।
पोशाकों में झलक रहा था तिरंगा।
[ad_2]
Source link