[ad_1]
नई दिल्ली. सलमान खान ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. बीते कुछ समय से भले ही सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हों, लेकिन कभी उनकी फिल्मों की आंधी में बॉक्स ऑफिस उड़ जाया करता था.उनकी फिल्में रिलीज से पहले ही ट्रेंड करने लगती थीं. 20 साल पहल भी आज ही के दिन रिलीज हुई उनकी फिल्म तेरे नाम ने तहलका मचा दिया था.
एक वक्त था जब दर्शक सिनेमाघरों में उनकी फिल्में देखने के लिए कतार लगाया करते थे.उनकी कई कम बजट वाली फिल्में भी हैं जिन्होंने सिनेमाघरों में दस्तक दी और कमाई के कई रिकॉर्ड तक तोड़ दिए. साल 2003 में आई उनकी तेरे नाम भी काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. भाईजान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन खुद सलमान ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले इसे फॉलो ना करने की नसीहत दी थी.
फिल्म से पहले फैंस को दी थी चेतावनी
साल 2003 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ की रिलीज से पहले सलमान का एक डर सता रहा था. इस फिल्म की कहानी को लेकर वह काफी घबराए हुए थे. क्योंकि सलमान खान की अपनी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. ज्यादातर लोग उनके स्टाइल और उनकी चीजों को फॉलो करते हैं. फिल्म में राधे का किरदार निभाने से पहले भी वह काफी डरे हुए थे कि कहीं इसका प्रभाव लोगों पर गलत ना पड़े. इस फिल्म से पहले 6 साल तक उनकी कोई हिट फिल्म हिट नहीं हो पाई थी. इसके लिए उन्होंने फैंस को चेतावनी भी दी थी.
फिल्म ने गाड़ दिए थे सफलता के झंडे
साल 2003 में आई सलमान की फिल्म तेरे नाम 12 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 24.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में ना सिर्फ सलमान खान की एक्टिंग बल्कि उनके हेयरस्टाइल को भी उनके फैंस ने काफी फॉलो किया था. इतना ही नहीं तेरे नाम में सलमान खान और भूमिका चावला की केमिस्ट्री को भी लोगों ने भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में रवि किशन भी अहम भूमिका में नजर आए थे.
बता दें कि सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे रोल निभाकर की थी. फिर मैंने प्यार किया से उनके एक्टिंग की गाड़ी को ट्रैक मिला था. इसके बाद भी सलमान खान का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. लेकिन अपने टैलेंट के दम पर सलमान ने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 08:04 IST
[ad_2]
Source link