[ad_1]
कहा- भाजपा, माकपा मामले पर राजनीति कर रहीं शब्द : 196
कोलकाता, एजेंसी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का बुधवार को स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस 90 फीसदी जांच पूरी कर चुकी है। अब सीबीआई को आगामी रविवार (18 अगस्त) तक दोषियों को फांसी की सजा दिलानी होगी और जांच पूरी करनी होगी।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने विपक्षी माकपा और भाजपा पर घटना का राजनीतिकरण करने और बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की तरह राज्य में विरोध प्रदर्शन को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम का बहिष्कार खत्म करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे काम पर लौट आएं, क्योंकि स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा, हमें सीबीआई को मामला सौंपे जाने से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह मामला जल्द से जल्द सुलझ जाए। उन्होंने कहा, हमने इस मामले में हरसंभव कार्रवाई की है, लेकिन फिर भी दुर्भावनापूर्ण अभियान चल रहा है।
[ad_2]
Source link