[ad_1]
घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार अस्पताल पहुंचे।
सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में 8 हॉकी खिलाड़ी आ गए। इसमें तीन खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच खिलाड़ी घायल हुए हैं।
.
घटना टूटीकेल पंचायत के झपला की है। हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ी एक जगह तैयार होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी खिलाड़ी पेड़ के नीचे आ गए। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी।
घटना की सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा CO अनूप कच्छप अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
मृतक खिलाड़ी की पहचान सेनंन डांग, निर्मल होरो और अनीस के रूप में की गई है। वहीं, क्लेमेंट बागे, जैलेश बागे, सलीम बागे, पतरस बागे और पतिराम बागे गंभीर रूप से घायल है। घायलों को आनन फानन में कोलेबिरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है।
मुहैया कराई जाएगी सरकारी सुविधा
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही कोलेबिरा CO अनूप कच्छप अस्पताल हुए।
इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, प्रखंड प्रमुख दुतमी हेमरोम, कोलेबिरा विधायक के प्रखंड प्रतिनिधि, कांग्रेस प्रखंड कमेटी के लोग कोलेबिरा अस्पताल पहुंचे और घायलों के परिजनों से मुलाकात की। इन सभी लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
[ad_2]
Source link