[ad_1]
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बुधवार को स्कूली छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकालकर जश्न मनाया। यात्रा में स्कूली छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। मयूर विहार फेज तीन में 100 फीट तिरंगे झंडे के साथ विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली। स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर सतवीर शर्मा ने कहा कि इस 100 फीट तिरंगा झंडा वाली यात्रा में 800 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रैली स्कूल से चलकर मयूर विहार फेज तीन के बस स्टैंड से होकर वापस स्कूल आई। रैली का शुभारंभ विधायक कुलदीप कुमार ने किया।
वहीं जामा मस्जिद स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-1(उर्दू माध्यम) के प्रधानाचार्य गय्यूर अहमद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर स्कूल में बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल में ध्वजारोहण हुआ। एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। जिसमें हिस्सा लेने के लिए स्कूल के पूर्व छात्र पहुंचे। उधर, रोहिणी सेक्टर आठ स्थित सर्वोदय कोएड विद्यालय में 78 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर और एनएसएस के बच्चों ने परेड निकालकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने भी प्रस्तुति दी।
[ad_2]
Source link