[ad_1]
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन लंबे समय से क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. सीजन 15 में नम आंखों से उन्होंने विदाई ली. नए सीजन में पहले दिन फिर दर्शको के बीच थोड़े इमोशनल नजर आए. सदी के सुपरस्टार हाल ही में जनता की मांग पर शो के 16वें सीजन के साथ लौटे हैं. लोगों का केबीसी के साथ जुड़ाव और अमिताभ बच्चन की नायाब होस्टिंग ने साबित कर दिया कि बिग बी के अलावा कोई भी इस शो के लिए सही होस्ट नहीं है. क्या आप जानते हैं कि अभिनेता केबीसी 16 के प्रति एपिसोड कितना कमाते हैं?
अमिताभ बच्चन केबीसी की शान हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कई भाषाओं में प्रसारित होता है. लेकिन, अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला हिंदी संस्करण सबसे लोकप्रिय है. 25 लाख की फीस के साथ अमिताभ बच्चन ने इस शो को शुरू किया था. इस शो ने हर साल अपनी फीस में इजाफा किया. इस सीजन में भारी-भरकम बजट के साथ अमिताभ बच्चन ने वापसी की है. चलिए आपको बताते हैं कि अमिताभ को इस शो के लिए कितना मेहनताना मिलता है.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे सीजन तक आते-आते अमिताभ बच्चन की फीस डबल हो गई. वह ‘केबीसी 4’ को होस्ट करने का 50 लाख लेने लगे. केबीसी के दर्शकों की संख्या बढ़ने लगी और छठे सीजन तक, अमिताभ बच्चन की फीस 1.5 करोड़ रुपये हो गई. आठवें सीजन के दौरान, उनकी फीस बढ़कर 2 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड तक पहुंच गई.
कौन बनेगा करोड़पति | सीजन फीस प्रति एपिसोड |
केबीसी 1 | 25 लाख रुपये |
केबीसी 2 | 25 लाख रुपये |
केबीसी 4 | 50 लाख रुपये |
केबीसी 5 | 50 लाख रुपये |
केबीसी 6 | 1.5 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच |
केबीसी 7 | 1.5 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच |
केबीसी 8 | 2 करोड़ रुपये |
केबीसी 9 | 2.9 करोड़ रुपये |
केबीसी 10 | 3 करोड़ रुपये |
केबीसी 11 | 3.5 करोड़ रुपये |
केबीसी 12 | 3.5 करोड़ रुपये |
केबीसी 13 | 3.5 करोड़ रुपये |
केबीसी 14 | 4 करोड़ रुपये |
केबीसी 15 | 4 से 5 करोड़ रुपये के बीच |
केबीसी 16 | 5 करोड़ रुपये |
जब नौवां सीजन टेलीकास्ट हुआ तब अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस 2.6 करोड़ रुपये कर ली. दसवें सीजन में अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये कमाए और शो को सफल बनाया. इसके बाद ग्यारहवें सीजन से लेकर तेरहवें सीजन तक उन्होंने प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रुपये लिए. वहीं, अब अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट करने का 5 करोड़ रुपये (प्रति एपिसोड) ले रहे हैं.
अमिताभ बच्चन के केबीसी 16 का प्रीमियर इस हफ्ते की शुरुआत में सोनी टीवी पर हुआ. सीजन के पहले एपिसोड के दौरान, बिग बी भावुक हो गए और उन सभी लोगों के साथ एक मार्मिक संदेश साझा किया, जिन्होंने केबीसी में उनकी यात्रा के दौरान उन्हें देखा और उनका समर्थन किया.
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 12:04 IST
[ad_2]
Source link