[ad_1]
कोटा में बारिश के मौसम में सांपों के रेस्क्यू बहुत ज्यादा हो रहे है। आए दिन सांप कहीं न कहीं नजर आ रहे हैं। रिहायशी इलाकों में सांप और अजगर आने के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला नगर निगम कोटा दक्षिण के फायर डिपार्टमेंट के ऑफिस में आया। जहां एक कर
.
कर्मचारी प्रेमचंद नागर की बाइक में सांप एक अन्य कर्मचारी ने देखा। इसकी जानकारी उसने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी। जानकारी मिलने पर गोविंद मौके पर पहुंचे। लेकिन सांप गाड़ी के अंदर की तरफ था। ऐसे में गाडी के पार्टस खोलकर बामुश्किल करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया। सांप कोबरा प्रजाति का था जो बहुत जहरीला होता है।
करीब चार फीट लंबे सांप का रेस्क्यू किया और वन्य जीव अधिकारियों को जानकारी देने के बाद उसे जंगल में छोड़ा गया। सांप को जब रेस्क्यू किया गया तो फन फैलाकर हैंडल में बैठ गया। उसने हमले की भी कोशिश की। हालांकि रेस्क्यू कर उसे छोड़ दिया गया। शहर में रोज इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link