[ad_1]
बोकारो में आनंद मार्ग के स्कूल को तोड़ने NHI के अधिकारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे थ।
बोकारो के दारीद पंचायत के खुटाहरा गांव में सड़क निर्माण के रास्ते में आ रहे आनंद मार्ग के स्कूल को तोड़े जाने का विरोध करते हुए स्कूल संचालिका साध्वी उद्धत आनंद हितकारिणी(68) ने आत्मदाह कर लिया। सोमवार को स्कूल तोड़े जाने का अल्टीमेटम देने पुलिस के स
.
मृतक आचार्या की शिष्या शेफाली महतो ने बताया ‘कि इस जमीन का मामला हाईकोर्ट में है। इसे खाली करने के लिए जिला प्रशासन या एनएचएआई ने कभी नोटिस भी नहीं दिया। अचानक टीम पहुंची और तोड़फोड़ करने लगी।
विद्यालय की आचार्या ने स्कूल भवन तोड़ने का विरोध किया। अधिकारियों का कड़ा रुख देखकर साध्वी ने किचन में घुस कर गेट अंदर से बंद कर गैस खोलकर आग लगा ली। इस दौरान आग तेजी से पूरे शरीर में फैल गई और वो बुरी तरह जल गईं।’ मौके पर मौजूद सीओ अशोक राम ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
साध्वी उद्धत आनंद हितकारिणी ने किचन में जाकर खुद को आग लगा ली।
80 फीसदी जल चुकी थीं साध्वी
साध्वी अवधुतिकानंद हितवाहिनी 80 फीसदी जल चुकी थीं। गंभीर स्थिति की वजह से उनकी मौत हो गई। मौत के बाद आनंद मार्ग ट्रस्ट के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा किया।
मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर शव लेने और पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। अधिकारियों और पुलिस ने समझा बूझकर मामला शांत कराया। उसके बाद सबको पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेजा गया।
मुआवजे को लेकर है मतभेद
बताया जाता है कि यह जमीन कोलकाता निवासी सर्वात्मानंद अवधूत के नाम पर है। इस जमीन पर मृतका पिछले 34 साल से स्कूल चला रही थीं। एनएचएआई ने सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया,लेकिन भुगतान से पहले आनंद मार्ग के किसी सदस्य ने इस पर दावा कर दिया। इस कारण भुगतान नहीं हुआ और मामला हाईकोर्ट में चला गया। इसी बीच एनएचएआई और जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ स्कूल भवन तोड़ने के लिए पहुंच गए।
सोमवार को प्रशासन जेसीबी के साथ स्कूल को तोड़ने पहुंची थी। इस दौरान साध्वी ने खुद को आग लगा ली।
क्या कहते हैं अधिकारी
दारीद पंचायत के खुटाहरा गांव स्थित आनंद मार्ग स्कूल पिछले 34 साल से चल रहा है। आसपास के बच्चे यहां काफी कम फीस में पढ़ाई करते हैं। स्कूल में अभी 70 से 80 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। आनंद मार्ग स्कूल 4.92 एकड़ में है। इसमें 4.20 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलना है। अनुमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि जमीन का मामला पिछले दो साल से कोर्ट में चल रहा है। प्रशासन 2 साल से प्रयास कर रहा है कि मुआवजा ले लें। लेकिन इस जमीन पर दो लोगों का दावा है। इसके कारण मुआवजा नहीं ले रहे हैं।
[ad_2]
Source link