[ad_1]
नई दिल्ली. कंगना रनौत एक्ट्रेस से नेता बन गई हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गईं कंगना राजनीति की कठिन दुनिया में कदम रख चुकी हैं. सांसद बनने के बाद उन्हें समझने आने लगा है कि अपने फलते-फूलते फिल्मी करियर के साथ अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों को संतुलित करना एक बड़ी चुनौती है. कंगना इंडस्ट्री में कई हिट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह एक हिट फिल्म पाने के लिए तरस गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी दोहरी भूमिकाओं में आने वाली कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की.
वैरायटी (Variety) के साथ एक इंटरव्यू में कंगना ने अपनी दोहरी भूमिकाओं में आने वाली कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने साझा किया, ‘सांसद होना एक बहुत डिमांडिंग जॉब है. खासतौर पर मेरे लोकसभा क्षेत्र में, वहां बाढ़ आई थीं, तो मैं पूरे वक्त इसमें जुटी रही. मुझे हिमाचल जाना पड़ता है और इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि चीजें ठीक तरह से हो रही हैं. ‘
राजनीति की वजह से पड़ रहा है एक्टिंग करियर पर असर
मौसम की तबाही के की वजह से कंगना अपनी राजनैतिक जिम्मेदारियों और फिल्म इंडस्ट्री के काम में संतुलन बिठाना पड़ता है. क्योंकि इसकी वजह से शेड्यूल और टाइट हो गया है. कंगना ने माना राजनीति की वजह से कंगना के फिल्मी करियर पर असर साफ दिखाई पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने भी इस बात को माना है कि उनके प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी फिल्में और काम प्रभावित हो रहा है. मेरे प्रोजेक्ट्स को इंतजार करना पड़ रहा है. मैं अपनी शूटिंग शुरू नहीं कर पा रही हूं.
कंगना दोनों जिम्मेदारियां निभाने को तैयार
राजनीति और एक्टिंग कंगना के पास दो बड़ी जिम्मेदारियां हैं. लेकिन इसके बाद भी वह उन दोनों ही रास्तों पर चलने के लिए तैयार हैं जो उन्हें उनका अक्स मालूम देता है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं दोनों कामों के लिए पूरी तरह तैयार हूं, और जिस भी चीज को मेरी ज्यादा जरूरत होगी और जो मुझे ज्यादा इंगेज करेगा, आखिर में मैं वही रास्ता लूंगी. लेकिन अभी तो मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हो रहा है.
कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी.
‘इमरजेंसी’ में आएंगी नजर
एक ओर जहां वो लोकसभा सत्रों में हाजिरी लगाती नजर आईं, वही जल्द ही अब वो फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी. ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज होगा. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘लोकतांत्रिक भारतीय इतिहास के सबसे काले समय और सत्ता की लालसा का गवाह बनें, जिसने लगभग पूरे देश को जला दिया. कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर 14 अगस्त को आएगा. भारतीय लोकतंत्र के सबसे काले अध्याय और आपातकाल की विस्फोटक गाथा 6 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’
Tags: Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 07:48 IST
[ad_2]
Source link