[ad_1]
फतेहाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
हरियाणा के फतेहाबाद पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को उस मंच से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तीखे हमले किए, जिस मंच से मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद में हुड्डा सरकार के काम गिनवा दिए थे। दीपेंद्र हुड्डा बोले, मुख्यमंत्री घोषणाएं भी हमारी
.
उन्होंने कहा कि विपक्ष हिसाब मांगता है, हिसाब मांगना सरकार का काम नहीं । दीपेंद्र हुड्डा आज फतेहाबाद में हिसाब मांगो यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने फतेहाबाद शहर के बाजारों में रोड शो भी निकाला। रोड शो में उनके साथ पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिलाखेड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ वीरेंद्र सिवाच, कुलबीर बेनीवाल, निशान सिंह, रणधीर सिंह सहित तमाम कांग्रेस नेता शामिल रहे।
दीपेंद्र हुड्डा लोगों को संबोधित करते हुए।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री 10 सालों में हुए हर काम को पलटने में लगे हुए हैं। आए दिन घोषणाएं की जा रही है। कांग्रेस ने 500 का सिलेंडर देने का वादा किया तो अब भाजपा सरकार ने भी इसी तरह की घोषणा कर डाली, लेकिन कहा जा रहा है कि 500 रुपए का सिलेंडर नवंबर के बाद मिलेगा। यानी की इस सरकार में आखिरी रोटी भी महंगे सिलेंडर पर ही पोई जाएगी।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा को स्मृति चिंह देते हुए।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास फतेहाबाद में गिनवाने के लिए काम नहीं थे तो उन्होंने इसी मंच से हुड्डा सरकार के दौरान हुए कामों को गिनवा डाला और उल्टा मुख्यमंत्री हमारे से यानी विपक्ष से ही हिसाब मांगने लगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाने साधे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा की जा रही घोषणाओं की पूरी जानकारी जनसभा में सामने रखी।
[ad_2]
Source link