[ad_1]
.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा विकास भवन के पास सोमवार शाम 7 बजे अपराधियों ने लोकनाथ ठाकुर उर्फ पुक्की की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, लोकनाथ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। लोकनाथ की मां ने परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें गदड़ा निवासी मनीष, सूरज नाग, राजन मिश्रा, कौशल श्रीवास्तव, मुकेश कुमार साहू और मनीष के भाई को हत्या का आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम ने बताया कि घटना से दो घंटे पहले बारीगोड़ा में लोकनाथ का मनीष और अन्य लोगों से विवाद हुआ था, जिसे स्थानीय लोगों ने सुलझा दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते बदला लेने के उद्देश्य से हत्या की गई। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से चार लोगों की मौजूदगी की पुष्टि की है। डीएसपी के अनुसार, लोकनाथ को पांच गोलियां लगीं, जिसमें से दो सिर पर सटी हुई थीं और बाकी शरीर के अन्य हिस्सों में लगीं। घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखे, एक जिंदा गोली और एक पिलेट बरामद किया। लोकनाथ की बाइक भी घटनास्थल से बरामद की गई।
बता दे कि सोमवार शाम को लोकनाथ अपनी बाइक से अंबेडकरनगर स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान विकास भवन के पास पीछे से आए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे लोकनाथ बाइक समेत गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
[ad_2]
Source link