[ad_1]
स्मार्ट सिटी: …तो समा जाती स्कूल बस; पलक झपकते 18 फीट धंसी रोड
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जलनिगम की बिछाई सीवर लाइन में घटिया पाइप लगाने से दयालबाग 100 फीट रोड फिर से धंस गई। सोमवार सुबह जिस समय सड़क का हिस्सा गड्ढे में धंसकर गिरा, उस समय स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाए। बस गड्ढे में गिरने से महज दो फीट की दूरी से बची।
इस बार बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने सड़क धंसी। 22 फीट लंबा और 18 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इसमें ट्रक भी समा जाए। दो साल में 25वीं बार यह सड़क धंसी है। इससे दयालबाग के लोगों में दहशत का माहौल है। सुबह यहां दुकानें खुलीं तो लोगों ने यहां बैरिकेडिंग कर दी। वाहनों को दूसरे रास्ते से निकालने लगे। सीवर लाइन मैनहोल से हो रहे लगातार लीकेज के कारण सुबह 10 बजे तक गड्ढा बढ़ता चला गया और डामर की सड़क का बड़ा हिस्सा इसमें समा गया।
[ad_2]
Source link