[ad_1]
Kanpur News: ऑप्शन ट्रेडिंग में शहर के युवाओं ने साल भर में 250 करोड़ गंवाए हैं। इसका खुलासा सेबी की रिपोर्ट में हुआ है।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शेयर बाजार में बेहद कम समय में रुपये लगाकर अमीर बनने का ख्वाब देखने वाले युवा अपना फायदा कम नुकसान ज्यादा कर रहे हैं। फ्यूचर एंड ऑप्शन की हीरो-जीरो स्ट्रेटजी में शहर के युवाओं को 250 करोड़ रुपये की चपत लगी है। सेबी की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। इस तरह की ट्रेडिंग को कम करने के लिए बजट में कर भी बढ़ाया गया है।
शेयर बाजार में अचानक होने वाले किसी बड़ी उठापटक से बचाव और जोखिम प्रबंधन (हेजिंग एंड रिस्क मैनेजमेंट) के लिए नियत से वायदा कारोबार (फ्यूचर एंड ऑप्शन) शुरू किया गया था। हालांकि समय बीतने के साथ वायदा बाजार खासतौर पर ऑप्शन ट्रेडिंग सट्टेबाजी का प्रोडक्ट बन गया है। सेबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023-24 में केवल निफ्टी इंडेक्स में ट्रेडिंग से कानपुर समेत देश के 92.50 लाख रिटेल निवेशकों और प्रोपराइटरशिप फर्मों को 51,689 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 14.22 लाख ट्रेडर्स को फायदा भी हुआ है।
[ad_2]
Source link