[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हमीरपुर जिले में गांजा बिक्री और जुआ का फड़ लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने सख्त एक्शन लिया है। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने लापरवाही बरतने में दो दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। वहीं गांजा बिक्री करने वाली महिला व खरीदार पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
बीते दिनों मौदहा कस्बे में एक वीडियो गांजा बिक्री का वायरल हो रहा था। दूसरा मामला मुख्यालय के भिलावां इलाके में यमुना नदी किनारे जुए के फड़ में छह से अधिक जुआरी हार-जीत की बाजी लगाते दिखाई दे रहे थे। इसका भी वीडियो वायरल हुआ था। एसपी ने बताया कि दोनों वीडियो की जांच के बाद मौदहा के हल्का इंचार्ज दारोगा हरिद्वार प्रसाद और बीट सिपाही प्रेमशंकर पांडेय को निलंबित कर दिया है।
वहीं जुआ के फड़ लगने के मामले में भिलावां के हल्का इंचार्ज शाहजहां अली, सिपाही नरेंद्र व शमशाद को निलंबित किया गया है। मौदहा कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि कस्बे फत्तेपुर के पास गुमटी में महिला माया गांजा बेच रही थी। वीडियो में गांजा खरीदने वाले प्रवीन को गिरफ्तार किया गया है। माया के पास से 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। दोनों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link