[ad_1]
शिवपुरी के जिला अस्पताल में रविवार देर शाम एक उपचार के लिए लाई गई विवाहिता की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने 25 साल की विवाहिता का शव मॉर्चुरी रखवा दिया था। हालांकि, आज यानी सोमवार की सुबह विवाहिता के ससुराली सहित मायके वाले पोस्टमॉर्टम न कराने की
.
इधर, विवाहिता की कम उम्र 25 वर्ष होने के चलते पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराने की बात कह रही थी। नौबत हंगामे की बन गई थी। इस पर पुलिस ने विवाहिता के ससुरालियों सहित मायके वालों से लिखित शपथ पत्र लेने के बाद शव को ले जाने दिया।
जानकारी के मुताबिक, कोलारस के पूरणखेड़ी की रहने वाली 25 साल की दीपकला लोधी को जिला अस्पताल रविवार की रात लाया गया था। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही दीपकला की मौत हो गई थी। दीपकला की शादी 7 साल पहले दिलीप लोधी से हुई थी। उसके एक 4 साल बच्चा हैं। दीपकला के पति दिलीप लोधी ने दीपकला को बीमार बताया था। रविवार की रात अस्पताल चुकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव मॉर्चुरी रखवा दिया था। उस दौरान परिजन भी पोस्टमॉर्टम कराने के लिए राजी थे।
हालांकि, आज यानी सोमवार को सुबह ससुरालियों और मायके वालों का मन बदल गया और उनके द्वारा पोस्टमॉर्टम न कराने की बात कही हैं। गौरतलब है कि पोस्टमॉर्टम न कराने को लेकर जिला अस्पताल में परिजन हंगामा करने लगे थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने लिखित शपथ पत्र लेने के बाद शव को ले जाने दिया।
[ad_2]
Source link