राजेश तिवारी (संवाददाता)
शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र से अभिषेक कर खुशहाली और मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की. चोपन में नागेश्वरी मंदिर में कांवड़ियों के साथ अन्य शिवभक्तों की भीड़ रही.
ओबरा / सोनभद्र -आज सावन का चौथ सोमवार है. सुबह से ही भक्त शिवालय पहुंचने लगे. भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र से अभिषेक कर खुशहाली और मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की. चोपन में नागेश्वरी मंदिर में कांवड़ियों के साथ अन्य शिवभक्तों की भीड़ रही. वहीं, डाला, चोपन के काली मंदिर अचलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ दिखी. चोपन में भी भक्त हर-हर भोले नाथ के जयकारों के साथ शिव मंदिर पहुंचे. सावन के सोमवार जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. ऐसे में आपभी सावन के चौथे सोमवार को विशेष पूजा कर मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं।