[ad_1]
शहर का साइंस कॉलेज जिले के सबसे बड़े रोजगार मेला का गवाह बना। यहां रोजगार पाने के लिए करीब 10 हजार बेरोजगारों का मेला लगा रहा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चली भर्ती प्रक्रिया में 5322 अभ्यर्थियों ने 56 कंपनियों में रजिस्ट्रेशन कराए इनमें से 4089 अभ्य
.
आयोजकों का कहना था कि इतनी संख्या में नौकरी पाने के लिए लोग पहली बार ही आए हैं। यहां पर क्यूआर कोड से पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मेले में आए आवेदकों ने क्यू आर कोड से रजिस्ट्रेशन न होने की शिकायत की, ऐसे आवेदकों के लिए 8 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए थे, यहां पर रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। रोजगार मेले के उद्घाटन में सांसद भारत सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर जाटव तथा कलेक्टर रुचिका चौहान मौजूद थे।
मेले में 56 कंपनियां आईं : जिला स्तरीय रोजगार मेले में देशभर की 71 कंपनियों ने आने के लिए स्वीकृति दी थी, इन कंपनियाें में 13082 पदों की भर्ती का लक्ष्य रखा था लेकिन यह दोनों लक्ष्य पूरे नहीं हो पाए। मेला में 56 कंपनियां पहुंची और 4089 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियाें में किया गया।
5322 अभ्यर्थियों ने 56 कंपनियों में रजिस्ट्रेशन कराया
4089 अभ्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में किया गया चयन
8 काउंटरों पर हो रहे थे अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन
71 कंपनियों पर 13082 पदों की भर्ती का था लक्ष्य
[ad_2]
Source link