[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; PM Modi Wayanad Visit | Vinesh Phogat Olympic Medal
9 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप केस की रही, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। एक खबर रेसलर विनेश फोगाट की अपील से जुड़ी रही, जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल की मांग की है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधीनमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट, दिल्ली में 61 फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे। साथ ही किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे।
- पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 का आखिरी दिन आज है। क्लोजिंग सेरेमनी में भारत का नेतृत्व 2 मेडल जीतने वालीं शूटर मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश करेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. बांग्लादेश के चीफ जस्टिस का इस्तीफा; प्रदर्शनकारी छात्रों पर लगे मुकदमे खारिज होंगे
राजधानी ढाका में सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करते छात्र।
बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था। छात्रों ने कहा था, ‘अगर जजों ने इस्तीफे नहीं दिए तो हसीना की तरह उन्हें भी कुर्सी से खींचकर उतार देंगे।’ सैयद रेफत अहमद बांग्लादेश के नए चीफ जस्टिस होंगे। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है कि 1 अगस्त से 5 अगस्त तक आंदोलन के दौरान छात्रों पर दर्ज किए गए केस खारिज किए जाएंगे।
52 जिलों में हिंदुओं पर हमले हुए: बांग्लादेश की आबादी 17 करोड़ है, जिसमें हिंदू करीब 7.95% (1.35 करोड़) हैं। बांग्लादेश में हिंदू दूसरा सबसे बड़ा धर्म है। देश के 64 में से 61 जिलों में हिंदुओं की बड़ी आबादी रहती है। बांग्लादेश में हिंदू, हसीना की पार्टी अवामी लीग के समर्थक माने जाते हैं। यही वजह है कि अब वे निशाने पर हैं। बांग्लादेश हिंदू, बौद्ध, ईसाई एकता परिषद के मुताबिक, 5 अगस्त से अब तक 64 में से 52 जिलों में हिंदुओं और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला टला, CAS कोर्ट 13 अगस्त को फैसला सुनाएगा
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोटर्स (CAS) रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग पर 13 अगस्त को फैसला सुनाएगा। फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद विनेश ने सयुंक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की थी। इस मामले पर शुक्रवार को 3 घंटे सुनवाई हुई। इस दौरान विनेश भी वर्चुअली मौजूद रहीं। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने उनका पक्ष रखा।
क्या है CAS: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट यानी CAS एक ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन है, जिसका काम खेल से जुड़े कानूनी विवादों को निपटाना है। इसकी स्थापना साल 1984 में हुई थी। मुख्यालय स्विटजरलैंड के लॉजेन में है। वहीं न्यूयॉर्क और सिडनी में भी इसके कोर्ट हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप,हत्या; आरोपी 14 दिन की पुलिस कस्टडी में
कोलकाता में RG कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की।
कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल (राधा गोविंद कर मेडिकल कॉलेज) के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था। पुलिस ने आरोपी संजय को 9 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या और बलात्कार का केस दर्ज किया है, उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाएगा। दोषी को फांसी की सजा देने की मांग करेंगे।
आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था: कोलकाता पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, रिंग फिंगर और होठों पर भी चोटें थीं। गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी। ऐसा लगता है कि रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई है। सुसाइड की कोई आशंका नहीं है। 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में PG सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। आरोपी अस्पताल का कर्मचारी नहीं है, बाहरी व्यक्ति है। लेकिन उसकी अस्पताल के अलग-अलग विभागों में काफी पहुंच है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद; फायरिंग में 2 नागरिक भी घायल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। 3 जवान जख्मी हैं। इसके अलावा फायरिंग में 2 नागरिक भी घायल हुए। आतंकी डोडा से अनंतनाग के कोकेरना में घुसे थे। यहां 10,000 फीट की ऊंचाई पर एनकाउंटर हुआ।
पिछले एक साल में कोकेरनाग में यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। सितंबर 2023 में कोकेरनाग जंगल में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में 3 जवान शहीद हुए थे। इससे पहले डोडा जिले में 15 जुलाई को आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हुए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. PM मोदी ने वायनाड में लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का दौरा किया, कहा- ये त्रासदी सामान्य नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड प्रभावित इलाके का दौरा किया। उन्होंने चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरीमट्टम गांवों का हवाई सर्वे किया। मोदी के साथ केरल के CM पिनाराई विजयन भी थे। PM मोदी का हेलिकॉप्टर वायनाड स्थित कलपेट्टा में उतरा। वे सबसे पहले वेल्लारमाला के एक स्कूल में 15 मिनट बिताए। यहां 582 छात्र थे, जिनमें से 27 लैंडस्लाइड के बाद लापता हैं।
लैंडस्लाइड में 400 से ज्यादा मौतें: वायनाड में 29 जुलाई की रात करीब 2 बजे और 4 बजे के बीच मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुए थे। इनमें अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 138 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। 9 दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद 8 अगस्त को सेना वायनाड से वापस लौटी। फिलहाल NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. हिंडनबर्ग का आरोप- सेबी चीफ की अडाणी ग्रुप से जुड़ी विदेशी कंपनियों में हिस्सेदारी थी
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चीफ माधबी पुरी बुच (फाइल फोटो)।
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर 18 महीने बाद नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें हिंडनबर्ग ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चीफ माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाए हैं। दावे के मुताबिक, ‘माधबी की उन विदेशी कंपनियों में हिस्सेदारी थी, जिनका इस्तेमाल अडाणी ग्रुप ने पैसों की हेराफेरी में किया। बुच और उनके पति धवल बुच की उन ऑफशोर फंड्स में हिस्सेदारी थी, जिनमें गौतम अडाणी के भाई विनोद अडाणी ने काफी पैसा लगाया था।’ विनोद, अडाणी ग्रुप की कंपनियों के चेयरमैन हैं।
हिंडनबर्ग का दावा- सेबी ने अडाणी ग्रुप पर कार्रवाई नहीं की: 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। इसमें अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग, शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए गए थे। हिंडनबर्ग का कहना है कि 18 महीने पुरानी रिपोर्ट में इस बात के पुख्ता सबूत पेश किए गए थे कि अडाणी ग्रुप कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला कर रहा था। इसके बावजूद सेबी ने अडाणी ग्रुप के खिलाफ कोई पब्लिक एक्शन नहीं लिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. गाजा में स्कूल पर इजराइली हमला, 100 लोगों की मौत, सुबह नमाज के दौरान 3 रॉकेट गिरे
इजराइली हमले के बाद अल-तबीन स्कूल के परिसर में खड़े फिलिस्तीनी नागरिक।
गाजा के दाराज जिले में एक स्कूल पर हुए इजराइली हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए। अलजजीरा के मुताबिक, मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। एक के बाद एक 3 रॉकेट स्कूल पर गिरे, जिससे वहां आग लग गई। इस स्कूल में कई लोगों ने शरण ली थी। हालांकि इजराइली सेना का दावा है कि स्कूल का इस्तेमाल हमास ऑफिस के तौर पर किया जा रहा था। उसमें हमास के कई आतंकी मौजूद थे।
3 दिन में दूसरी बार स्कूल पर हमला: इससे पहले 8 अगस्त को गाजा में दो स्कूलों पर इजराइली सेना ने हमला किया था, जिसमें 18 लोग मारे गए थे। तब इजराइली सेना ने कहा था कि उसने हमास के कमांड सेंटर्स पर हमला किया है। 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 41 हजार लोग मारे जा चुके हैं। गाजा में 40 हजार लोगों की मौत हुई है, जिनमें 16 हजार से ज्यादा बच्चे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: मनीष सिसोदिया बोले- सुप्रीम कोर्ट ने तानाशाही को कुचला: केजरीवाल भी जेल से जल्द बाहर आएंगे; भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- महाराष्ट्र: फडणवीस बोले-MVA सरकार में मुझे जेल भेजने की कोशिश हुई: अधिकारियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था; पूर्व पुलिस कमिश्नर के दावे पर बयान दिया (पढ़ें पूरी खबर)
- मानसून ट्रैकर: मानसून सीजन का आधा समय बीता, अब तक 575mm बारिश हुई; यह 49 साल के औसत से 12.1% ज्यादा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: हाईकोर्ट बोला- यौन उत्पीड़न महिला- पुरुष दोनों कर सकते हैं: ऐसे मामलों में जेंडर कोई ढाल नहीं हैं; महिला आरोपियों पर केस चलाया जाना चाहिए (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: जगदीप धनखड़ को हटवाने की तैयारी में विपक्ष: उपराष्ट्रपति के खिलाफ प्रस्ताव पर I.N.D.I.A ब्लॉक के 87 सांसदों के हस्ताक्षर (पढ़ें पूरी खबर)
- मुंबई BMW हिट एंड रन केस: आरोपी के ब्लड-यूरिन सैंपल में शराब के अंश नहीं मिले, पुलिस ने ज्यादा शराब पीने का दावा किया था (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: इजराइल पर सीधा हमला करना चाहती है ईरानी सेना: राष्ट्रपति पजशकियान तैयार नहीं, कहा- हम खुशनसीब कि पिछली बार इजराइल ने जंग नहीं छेड़ी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: सऊदी को खतरनाक हथियार दे सकेगा अमेरिका: 3 साल से लगा बैन हटाया; यमन में मासूमों के खिलाफ इस्तेमाल के चलते लगा था प्रतिबंध (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
मिड डे मील में अंडे परोसे, फोटो खिंचाई और फिर वापस लिए
कर्नाटक के कोप्पल जिले में बच्चों को मिड डे मील में परोसे गए अंडे वापस ले लिए गए। दरअसल, आंगनवाड़ी स्टाफ ने भोजन के पहले प्रार्थना कराई। इसके बाद थाली में रखे अंडे उठा लिए। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दो महिला वर्कर को सस्पेंड कर दिया गया है। कर्नाटक में आंगनवाड़ी के तहत सभी बच्चों को अंडे परोसना अनिवार्य है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link