[ad_1]
रास्तों पर भरा बारिश का पानी, गंदे पानी से होकर निकलते लोग।
भरतपुर जिले में पिछले दो दिन रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण जिले के कई गांव कस्बों में जल भराव की समस्या आ रही है। जिससे आमजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बारिश के साथ चली तेज हवाओं की वजह से खेतों में खड़ी बाजरा और ज्वार की फ
.
जिले के के कई गांव में जल भराव की समस्या आ रही है। कहीं लोगों के घरों में पानी भर गया है तो, कहीं सड़कें ही दिखाई नहीं दे रहीं। जिसके कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में पानी भरा हुआ है। बारिश के साथ चली तेज हवाओं के कारण किसान की फसल भी खराब हुई है।
बयाना इंड्रस्टी एरिया में एक आयल मिल में भरा पानी।
पिछले दो दिन से जिलेभर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बयाना कस्बे के इंड्रस्टी एरिया बारिश के पानी लबालब हो चुका है। वहीं इंड्रस्टी एरिया की एक आयल मिल के अंदर पानी चला गया। जिससे मिल के अंदर ड्रमों में रखा सरसों का तेज पानी में फैल गया। पानी के साथ अब तेल बहकर फैक्ट्री से बाहर आ रहा है।
बारिश के पानी की वजह से सड़कें ही नहीं दिखाई दे रहीं।
खेतों में भरा बारिश का पानी।
[ad_2]
Source link