[ad_1]
हिसार के नागरिक अस्पताल में हड़ताल पर बैठी महिला कर्मचारी।
हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संगठन के बैनर तले 9 दिनों से एड्स विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर है। इस कड़ी में हिसार के नागरिक अस्पताल में कर्मचारियों का धरना जारी है। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि 10 अगस्त को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मे
.
यूनियन के जिला प्रधान डॉ. सदामा बौद्ध ने बताया अगर स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से ठोस आश्वासन नहीं मिलता तो 12 अगस्त को पूरे प्रदेश के कर्मचारी सीएम सिटी पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।कि हमारी मुख्य मांगें हैं कि एड्स विभाग के कर्मचारियों को नियमित किया जाए। एनएचएम के कर्मचारियों की तर्ज पर सर्विस बायलोज दिए जाएं, एड्स विभाग के कर्मचारियों को अन्य राज्यों की तर्ज पर राज्य हिस्सा दिया जाए।
12 अगस्त को सीएम आवास का होगा घेराव
उन्होंने बताया कि एचआईवी और नशा से ग्रसित जो मरीज है और यौन रोग संबंधित दूर पर लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम करते है। हड़ताल के चलते इट्स ग्रसित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही। ऐसे में सरकार दो दिनों में मांगों को नहीं मानती, तो 12 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
मुख्य मांगें
उन्होंने बताया एड्स कर्मचारियों की लंबित पेंडिंग पड़ी फाईल (2017-2018) की शर्तों को त्वरित प्रभाव से लागू किया जाए। आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिला प्रधान ने कहा कि मांगों को लेकर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से भी मीटिंग कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
नागरिक अस्पताल में हड़ताल पर बैठे कर्मचारी।
[ad_2]
Source link