[ad_1]
Pakistan on Bangladesh Violence: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में सिविल वार जैसी हालात बन गई. इस बीच कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को जमकर निशाना बनाया और उनके घरों और दुकानों को लूटा फिर आग लगा दी. साथ ही शेख हसीना की पार्टी से जुड़े नेताओं के घरों को भी कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया है. इन मसलों को लेकर पाकिस्तान की प्रसिद्ध यूट्यूबर सना अमजद ने पाकिस्तान के नौजवानों से बात की है.
सना अमजद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों को लूटा जा रहा है. महिलाओं के साथ रेप किए जा रहे हैं और उनकी हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्या यह सब शेख हसीना को भारत में पनाह देने की वजह से हो रहा है.? उन्होंने कहा कि जिससे कट्टरपंथियों को समस्या थी वो तो बांग्लादेश छोड़कर भाग गई हैं, अब बांग्लादेशी हिंदुओं का क्या कसूर है?
शेख हसीना की वजह से हिंदुओं की हो रह हत्या- पाकिस्तानी
जवाब देते हुए एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत ने शेख हसीना को पनाह देकर सबसे बड़ी गलती की है. यह ‘आ बैल मुझे मार’ वाली हालत हैं. शख्स ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार की सिर्फ एक वजह शेख हसीना को पनाह देना है. शख्स ने कहा कि फिलहाल बांग्लादेश को लोगों को इस तरह से नहीं करना चाहिए.
https://www.youtube.com/watch?v=vEkLtrP3Xu0
पाकिस्तानी शख्स ने मुसलमानों को किया सावधान
वहीं एक अन्य पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत ने शेख हसीना को पनाह दिया, इसलिए बांग्लादेश में हिंदुओं को मारना सरासर गलत है. पहले भी कई लोग अन्य देशों में पनाह लेते रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के अच्छे संबंध हैं ऐसे में उनको पनाह देना अच्छी बात है. शख्स ने कहा कि हिंदुओं मारना पूरी तरह से गलत हैं. हम लोग इसके लिए आवाज उठाएंगे. शख्स ने कहा कि अगर इस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं की गईं तो यह भारत में भी मुसलमानों के खिलाफ हो सकता है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां मुसलमान अल्पसंख्यक हैं, उनके खिलाफ यदि दूसरी कम्युनिटी खड़ी हुई तो यह मुसलमानों के लिए मुसीबत बन जाएगा.
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर बांग्लादेश से पाकिस्तान की हुई तुलना तो भड़के सेना प्रमुख असीम मुनीर, कहा- यहां ऐसी गलती की तो…
[ad_2]
Source link