[ad_1]
भगवान शिव की नगरी व हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित नागद्वार मेले में शुक्रवार को 1.25लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है। गुरुवार रात से ही श्रद्धालु नागद्वारी यात्रा के लिए 15 किमी की पैदल निकले। नागद्वार स्वामी की गुफा में पहुंचकर श्रद्धालु दर्शन कर रहे
.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिए में घने जंगलों के बीच 15 किलोमीटर की दुर्गम यात्रा पूरी कर श्रद्धालु नागद्वार गुफा में विराजे नागद्वार स्वामी के दर्शन कर रहे हैं। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने बताया प्रमुख प्वाइंट पर सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल स्टाफ तैनात है। मेला भोले शंकर की कृपा से सुचारु चल रहा है।
अस्थाई लोहे की खड़ी सीढ़ियां चढ़ उतर रहे श्रद्धालु, सुरक्षा कर्मी माइक से दे रहे सुरक्षा संदेश
चित्रशाला के पास बड़े पहाड़ों पर लोहे की अस्थाई सीढ़ियां महादेव मेला समिति ने लगवाई हैं। इन खड़ी सीढ़ियों से जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु बड़े पहाड़ों को पार कर नागद्वार गुफा पहुंच रहे हैं। एसटीआर के प्रतिबंध के कारण यह कोई स्थायी निर्माण नहीं हो सकता। 15किमी दुर्गम स्थानों पर कई जगह ऐसी सीढ़ियां पहाड़ चढ़ने लगी है।
नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन करने उमड़ रहे श्रद्धालु
नर्मदापुरम में भी कोठी बाजार में स्थित नागचंद्रेश्वर महादेव, काले महादेव मंदिर की तीसरी मंजिल पर विराजमान नागचंद्रेश्वर भगवान में दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे है। यहां गुरुवार रात 12 बजे शुक्रवार रात 12 बजे तक भगवान के कपाट खुले रहेंगे। जो कि वर्ष में सिर्फ एक बार खुलते है।
[ad_2]
Source link