[ad_1]
नगर निगम में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में उपस्थित मेयर और पार्षद।
हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार को नगर निगम में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मेयर निखिल मदान ने की। बैठक में 35 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। विकास कार्यों को कराने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पार
.
जानकारी के अनुसार सोनीपत में नगर निगम की ओर से हैबिटेट क्लब के पास 25 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक ऑडिटोरियम एवं लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। इससे शहर वासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। विद्यार्थियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। बैठक में वित्त एवं अनुबंध कमेटी ने यह निर्णय भी लिया कि निहाल स्कूल रोहतक रोड से ककरोई रोड़ तक मिनी बाई पास का निर्माण किया जाएगा। इस पर 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे सूरी पेट्रोल पम्प वाली गली में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त पूर्वी निगम क्षेत्र में बने विभिन्न वाटर बूस्टिंग स्टेशन की मरम्मत की जाएगी। विभिन्न वार्डों में इंटरलॉकिंग टाइल्स और सीसी से गलियों का निर्माण किया जाएगा।
[ad_2]
Source link