[ad_1]
गांव कांकरौला के कम्युनिटी सेंटर में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग।
गुरुग्राम में नगर निगम मानेसर से अब लाइसेंस प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के आदेशानुसार स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाने का काम करने वाली एजेंसी ने मोबाइल नंबर जारी किया है। इस नंबर पर वेंडर्स अपनी शिकायत दर्ज
.
अशोक कुमार गर्ग गांव कांकरौला के कम्युनिटी सेंटर में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने वेंडर्स को हाइजीन किट भी वितरित की। आयुक्त ने वेंडर्स के साथ संवाद किया। वेंडर्स ने बताया कि नगर निगम से लाइसेंस लेने के बाद भी स्थानीय दबंग उनसे अवैध वसूली करते है।
नगर निगम मानसेर की फाइल फोटो।
दबंग हाथापाई करते, नगर निगम वाले रेहड़ी उठा ले जाते
वेंडर्स ने बताया कि दबंग मांग पूरी न होने पर हाथापाई करते है। नगर निगम के कर्मचारी उनकी रेहड़ी उठा ले जाते हैं। इस पर आयुक्त ने कहा कि स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी 2014 के तहत लाइसेंस प्राप्त वेंडर्स को यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो समाधान का रास्ता निकाला जाएगा।
गर्ग ने कहा कि एजेंसी के प्रतिनिधि वेंडर्स की परेशानी को प्राथमिकता से लें और समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें। इस दौरान एजेंसी के प्रतिनिधि ने मोबाइल नंबर 9310292877 देते हुए कहा कि वेंडर्स को किसी प्रकार की परेशानी हो, तो वे इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं। उनकी समस्या का हल किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी वेंडर्स अपनी पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं वेंडिंग जोन के निर्माण तक वे मुख्य सड़क से थोड़ा दूर खड़े हों।
[ad_2]
Source link