[ad_1]
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान पर कहा कि विनेश को हार नहीं माननी चाहिए। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि जो 6 करोड़ विनेश को मिलने वाले थे, वो हुड्डा दे दें।
.
पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि “भीड़तंत्र की पैदाइश के कुछ नेता भारत में भी बांग्लादेश जैसी घटना होने की बात कर रहे हैं। यह वह लोग हैं, जिनका लोकतंत्र में बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। यह भारत के लोकतंत्र को लगे हुए कीटाणु हैं, जो लोकतंत्र की जड़ों को चाट चाट कर कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, परंतु वह जानते नहीं कि भारत विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र है, इसका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता।”
पेरिस ओलिंपिक में डिस्कोलिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, इस पर अनिल विज ने विनेश को प्रयास न छोड़ने की सलाह दी। विज बोले की उन्हें अपने बचपन की एक कविता याद आ गई है “किंग ब्रूस एंड द स्पाइडर” जिसमें एक स्पाइडर लाख कोशिशों के बाद दीवार पर चढ़ता है, वैसे ही विनेश को भी कोशिश करते रहना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर उनकी मजबूती होती तो वे विनेश को राज्यसभा में बैठाते, इस पर तंज कसते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा की हुड्डा जी हमेशा वही बातें करते हैं, जो पूरी नही हो सकती। उन्होंने कहा की जो 6 करोड़ रुपए उन्होंने खेल मंत्री होते हुए देने का ऐलान किया था, वो 6 करोड़ हुड्डा अपने हिस्से से विनेश को दे दे।
[ad_2]
Source link