[ad_1]
पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत उंडुदा व बांकधर गांव में बच्चे के साथ आई एक हाथी ने काफी उत्पात मचाया है। उसने चार घरों को तोड़ दिया। उसमें रखे चावल, दाल, नमक, गेहुं खा गए। पलंग, बर्तन को तोड़ दिया।हाथी रातभर गांव में ही घुमता रहा।
.
कई घरों को किया क्षतिग्रस्त
जब हाथी पड़ोस मुन्ना पान के घर की ओर चला गया तो हम करीब दो घंटा बाद अपने अंधे पिता को लेकर वहां से निकल गये। उसके बाद हाथी को भगाने का बहुत प्रयास किए पर वह घर के सामने से हिलने डुलने का नाम तक नहीं ले रहा था। उडुंदा व बांकधर गांव से भी लोगों को बुलाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया गया। पर हाथी भगाने का नाम नहीं लिया दूसरे दिन सुबह उजाला होते देखा जंगल की ओर भाग गया। उसी दिन शाम को करीब आठ बजे बांकधर गांव में प्रवेश किया था। वहां जंगल किनारे बसे एक घर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। इसमें दोनों छोर से हाथी व इंसान में ढकेला गया। बाहर की ओर से हाथी दरवाजा को खोलने का प्रयास कर रहा था तो अंदर पति पत्नी दरवाजा ढकेल रखे थे। इस घटना के बाद हाथिनी अपने बच्चे को लेकर गांव में प्रवेश कर गयी।
[ad_2]
Source link