[ad_1]
गिरिडीह में सुदेश महतो ने भरी हुंकार
गिरिडीह के डुमरी केबी हाई स्कूल मैदान में आजसू का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक लंबोदर महतो उपस्थित थे।समारोह को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महत
.
आंदोलन की धरती है डुमरी
डुमरी की धरती आंदोलन की धरती रही है, लेकिन यहां से वर्षों तक प्रतिनिधित्व करने वाली झामुमो ने कभी यहां के लोगों के लिए काम नहीं किया है। कहा कि यह मिलन समारोह यहां परिवर्तन लाएगी। व्यक्तिगत दौर पर हेमंत सरकार स्थापित हो गया पर यहां के मजदूर विस्थापित हो गया। झारखंड के सभी गरीब मजदूर को ठगने का काम किया है ओर कर रहा है। आज राज्य में 40 लाख युवा वर्ग बेरोजगारी के कगार पर है। कहा कि अबुआ आवास लेकर आई पर उससे लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या काफी कम है।
महिलाओं को झांसा देने वाली है वर्तमान योजना
कहा कि वर्तमान में हेमंत सरकार मईया सम्मान योजना को लेकर आई है पर यह योजना राज्य के महिलाओं को सिर्फ झांसा देने की योजना साबित होगी। कहा कि झामुमो कभी भी जनता की भलाई नहीं कर सकता। ये सरकार कभी भी सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, पेट्रोल ओर डीजल में सब्सिडी देने की बात कही थी पर आज तक नहीं दे पायी और ना दे पाएगी। कहा कि विधानसभा चुनाव जब भी हो पर इसबार झामुमो को औंधें मुंह गिरने को तैयार रहे।
[ad_2]
Source link