[ad_1]
वाराणसी में जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में प्रसूताओं को अब थाली में खाना मिलेगा। यहां लंबे समय से पॉलिथीन की थैली में प्रसूताओं को खाना दिया जा रहा था। इस पर अमर उजाला में खबर छपने के बाद व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में अब थाली में मिल रहा खाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में भर्ती प्रसूताओं को अब पॉलिथीन की थैली में नहीं बल्कि थाली में खाना दिया जाएगा। इसकी शुरूआत बुधवार की शाम से ही हो गई है। अमर उजाला में बुधवार को पॉलिथीन में खाना देने की खबर छपने के बाद सीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर भोजन वितरण की हकीकत जानी तो वह भी चौंक गए। इसके बाद लंबे समय से चली आ रही भोजन वितरण की इस व्यवस्था में बदलाव करते हुए सभी महिलाओं को उनके बेड में थाली वाला खाना परोसा गया।
गर्भवती महिलाओं और नवजात का एक ही छत के नीचे जांच, इलाज हो सके इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में ही पचास बेड वाला एमसीएच विंग बनवाया गया है। शासन के नियमानुसार भर्ती प्रसूताओं को निशुल्क भोजन देने की व्यवस्था है। अब तक यहां जो प्रसूताएं भर्ती थी, उनको सुबह और रात का खाना निशुल्क तो दिया जा रहा था। कर्मचारी दो पॉलिथीन में जैसे-तैसे खाना रखकर बेड के पास चले जाते थे। एक प्रसूता के परिजन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही जिलाधिकारी समेत अन्य लोगों से एक्स के माध्यम से की थी।
[ad_2]
Source link