[ad_1]
डीग जिला पुलिस ने दो दिन में 19 साइबर ठग पकड़े।
डीग जिले के अलग-अलग थानों ने 2 दिन में 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 21 लोगों को डिटेन किया गया है। इन आरोपियों में कैथवाड़ा थाना पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग को भी डिटेन किया है। जिसने साइबर ठगी के जरिए मध्य प्रदेश के एक टीचर को अपना निशाना बन
.
आरोपियों से 27 मोबाइल, 40 फर्जी सिम, 13 ATM, 1 स्वैप मशीन, 2 चेकबुक, 1 बाई और 1 लाख 50 हजार कैश भी जब्त किए गए हैं। मेवात के इलाके में साइबर ठगी करने वाले गांव को कैटेगरी में बांटा गया है। लगातार साइबर ठगों के दबिश दी जा रही है।
एक साइबर ठग के पैर में गोली लगी
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि ‘ऑपरेशन एंटी वायरस’ के तहत पुलिस थाना कामां, जुरहरा, गोपालगढ़, सीकरी, खोह, DST टीम, डीग और रेंज स्पेशल टीम की कार्रवाई जारी रही। दो दिन में 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से 2 नाबालिग को डिटेन किया गया है। एक साइबर ठग के पैर में गोली लगी है।
साइबर ठगी के काम करने वाले गांवों को कैटेगरी में बांटा
यह अभियान आगे भी इसी तरीके से चलता रहेगा। इस अभियान में 21 लोगों को डिटेन किया गया है। साथ में 27 मोबाइल, 40 फर्जी सिम, 13 ATM, 1 स्वैप मशीन, 2 चेकबुक, 1 बाइक और 1 लाख 50 हजार कैश भी जब्त किए गए हैं। जहां भी साइबर ठगी की घटनाएं ज्यादा की जा रहीं हैं। उन्हें चिन्हित किया जा चुका है। ज्यादा साइबर ठगी के काम करने वाले गांवों को A कैटेगरी और B कैटेगरी में रखा है। लगातार साइबर ठगों के दबिश चल रही है। यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।
इसके अलावा इन कार्रवाई में 2 ऐसे नए मामले सामने आये हैं जिसमें साइबर ठगों ने ठगी के लिए नए तरीके का इस्तेमाल किया है। जिसमें से एक नाबालिग ने महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर ठगी कर रहा था। इसके अलावा 3 ठग, साइबर ठगों को ही अपना निशाना बना रहे थे।
[ad_2]
Source link