[ad_1]
anuj crime
– फोटो : iStock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को खेत पर जा रहे किसान और परिजन पर आरोपियों ने जानलेवा हमला किया। कई राउंड फायरिंग की। हमले में किसान तो बच गया लेकिन पालतू कुत्ते की गोली लगने से मौत हो गई। जब कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने गए तो वहां सुनवाई नहीं हुई। बुधवार को पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव औडे़न्य पड़रिया की है। गांव निवासी किसान अनिल चौहान मंगलवार की शाम को परिवार के मनोज, अभिमन्यु व अन्य के साथ खेत की ओर जा रहे थे। उनके साथ ही पालतू कुत्ता जॉनी भी चल रहा था।
रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे गांव निवासी आरोपियों ने हमला कर दिया। लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने लगे। हमले में किसान व परिवार के लोगों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। लेकिन पालतू कुत्ता गोली लगने से मौके पर ही मर गया।
गोलियां चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर पहुंचे। तब तक आरोपी वहां से भाग गए थे। अनिल चौहान ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद बुधवार को पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link