[ad_1]
नई दिल्ली. फिल्मी दुनिया की चटपटी खबरें कैसे बाहर आती थीं? ये सवाल लोगों के मन में आज के दौर के लिए नहीं बल्कि उस दौर के लिए है, जब न तो मोबाइल फोन हुआ करते थे और न ही सोशल मीडिया पर कोई ऐसा जरिया, जिससे पल भर में कोई खबर वायरल हो जाए. सिनेमा प्रेमियों के लिए ऐसी चटपटी खबरे प्रमुख मैगजीन के साथ कई अखबरों की सुर्खियां हुआ करती थीं. कई बार सिर्फ अफवाह तो कई बार खबरें सहीं साबित होती था. 60-70 के दशक में कुछ खबरों ने तो मुमताज का जीना मुश्किल कर दिया था. जिसके बाद उन्हें कोर्ट का रुख करना पड़ा था. क्या था ये माजरा चलिए बताते हैं आपको…
मुमताज 1960 और 1970 के दशक में सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने राजेश खन्ना और जीतेंद्र समेत कई बड़े सितारों के साथ काम किया. जबकि उनका काम उनके लिए बोलता था. लेकिन एक बार उन्हें लेकर एक ऐसी खबर सामने आ गई, जिसके बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई थी.
‘गौसिप पत्रकारिता’ का चलन लेकर आई थीं देवयानी
देवयानी चौबल, जिसका 70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में खौफ था. देवयानी चौबल पेशे से पत्रकार थीं और सिनेमा की दुनिया में ‘गौसिप पत्रकारिता’ का चलन देवयानी ही लेकर आई थीं. उन्होंने एक बार मुमताज को लेकर कई किस्से-कहानियों लिखा. सब कुछ पढ़कर वो खून के घूंट पी रही थी. लेकिन एक बार देवयानी के एक्टर के पिता को लेकर एक ऐसा दावा किया कि फिर मुमताज गुस्से से आग बबूला हो गईं और कोर्ट पहुंच गईं.
देवयानी चौबल ने क्या लिखा था?
दरअसल, देवयानी चौबल ने अपने कॉलम में ये दावा किया था कि मुमताज के पिता नहीं हैं. उन्होंने मुमताज पर एक कॉलम किया. उन्होंने लिखा- ‘मैंने मुमताज के बैकग्राउंड के बारे में कभी नहीं सुना है. हमने मुमताज़ की मां नाज के बारे में लगातार सुना है लेकिन उनके पिता के बारे में कभी नहीं सुना गया.’
जब बिखर गई थीं मुमताज
एक डॉक्यूमेंट्री निर्माता के दौरान मुमताज से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने खुद इस किस्से का जिक्र किया था. मुमताज ने कहा, ‘हां, मैंने किया. मैं कई सालों से बर्दाश्त कर रही थी और मुझे लगता है कि अब यह बहुत ज्यादा हो गया है. तो मैंने इसके बारे में सोचा. मैंने सोचा कि चलो कुछ करते हैं, कुछ रोमांचित करते हैं’. यह पूछे जाने पर कि क्या इस दावे से उन्हें दुख पहुंचा है, मुमताज ने इसे स्वीकारा और कहा, ‘मैं बहुत बिखर गई थी. यह बहुत गलत है. खैर, वे सोचते हैं (यह) उनका व्यवसाय है, वे सिर्फ अपनी पत्रिकाएं बेचना चाहते हैं’.
This old interview clip of Rajesh Khanna and Mumtaz is such a delight
byu/SeriousGandu inBollyBlindsNGossip
[ad_2]
Source link