[ad_1]
अजमेर जिले के पीसांगन क्षेत्र में सोमवार को 12 घंटे में करीब 7 इंच बरसात यहां के 27 गांवों के लोगों पर भारी पड़ गई है। भारी बारिश से गांव नूरियावास के पास सागरमती नदी के किनारे से गुजर रही राइजिंगमेन लाइन के क्षतिग्रस्त होने से अब इन गांवों में 5 से
.
4 दिन में होती है सप्लाई
फिलहाल इन गांवों में 4 दिन में एक बार जलापूर्ति हो रही है। उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकतर गांवों में जीवन जल मिशन के तहत घर घर पानी के कनेक्शन हो चुके हैं, जबकि कुछ में कार्य प्रगति पर है।
नदी का बहाव तेज, मरम्मत में लगेगा समय
जलदाय विभाग परियोजना वृत्त के एसई सतीश कुमार जैन ने बताया कि 3 सौ एमएम व्यास की यह लाइन नदी के सहारे जेठाना पंप हाउस से आ रही है। नदी में पानी के अतिरिक्त बहाव के कारण तीन पाइप मय पिलर्स बह गए। मौजूदा समय में भी नदी में वेग से पानी बह रहा है। जिससे इसके मरम्मत का काम फिलहाल संभव नहीं है। इसकी मरम्मत में 5 से 7 दिन का समय लग सकता है।
[ad_2]
Source link