[ad_1]
इस बार रक्षाबंधन के त्योहार खास होने वाला है। राखी पर लोग पांच दिन की छुट्टी प्लान कर रहे हैं। इसमें गुरुवार को 15 अगस्त की छुट्टी है, शनिवार-रविवार वीकेंड है और सोमवार को राखी की छुट्टी है। बीच में सिर्फ शुक्रवार पड़ेगा जो वर्किंग डे होगा। कई लोगों न
.
राखी पर उत्साह का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि 12 अगस्त से 18 अगस्त तक फ्लाइट की बुकिंग बढ़ गई हैं, वहीं ट्रेनों में भी वेटिंग 30 फीसदी तक बढ़ गई है। बसों का किराया भी दोगुना हो गया है। हवाई यात्रा कर त्योहार मनाने बेंगलुरु, हैदराबाद से भोपाल आने वालों की संख्या ज्यादा है। वहीं, भोपाल से से मुंबई-दिल्ली व अहमदाबाद रवाना होने की संख्या ज्यादा है।
- बेंगलुरु के लिए 5 से 7 हजार रुपए तक हवाई किराया, मुंबई-पुणे-दिल्ली के लिए ट्रेनों में वेटिंग ज्यादा
12 से 18 अगस्त तक फ्लाइट्स व किराया
एसी-3 से लेकर स्लीपर तक में वेटिंग बढ़ती जा रही
बस का किराया सामान्य से दोगुना तक बढ़ा दिया है
आने वाले ज्यादा... गोरखपुर, पुणे, मुंबई और दिल्ली से भोपाल आने वालों की संख्या ट्रेन बुकिंग के आधार पर ज्यादा दिखाई दे रही है। ट्रेनों की एसी-3 हो या स्लीपर श्रेणी, दोनों में ही अब यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।
मांग बढ़ी, पर हवाई किराए में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं
इस बार खास बात यह है कि भोपाल से दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई यात्रा करने वालों की मांग बढ़ी है लेकिन टिकट दर में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं दिख रही है। अभी बुकिंग करने पर आम दिनों की तरह ही लगभग सामान्य लग रहा है। ट्रेवल एजेंट्स के मुताबिक पिछले तीन साल के मुकाबले इस बार राखी पर जाने वालों की संख्या 25 से 30 फीसदी तक बढ़ी है। इसके पीछे संभवत: यही कारण है कि इस बार 15 अगस्त से 19 तक छुट्टियों के समीकरण बन रहे हैं। सरकारी दफ्तर ज्यादा होने से यहां से जाने वाले ज्यादा हैं।
[ad_2]
Source link