[ad_1]
जयपुर तीज उत्सव सीजन 3 का आयोजन भव्यता और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में मिस तीज का खिताब नृत्यांगना डांस अकादमी की निहारिका को मिला, जबकि मिसेज तीज का ताज केशवी शर्मा के सिर सजा। रैंप वॉक में कौशल्या मीणा ने फर्स्ट विनर का स्थान प्राप्त किया
.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद मंजू शर्मा थीं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए इस तरह के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और भविष्य में भी वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होकर महिलाओं का समर्थन करती रहेंगी। उन्होंने वीमैंस एम्पावरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सुशीला सारस्वत को धन्यवाद दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में 300 महिलाओं ने हिस्सा लिया। वूमेंस एंपावरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी की टीम से अध्यक्ष सुशीला सारस्वत, उपाध्यक्ष रेखा बंजारा, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, सुनीता सैनी, संतोष सारस्वत और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान किशन सहाय मीणा और श्रीगंगानगर विधायक की धर्मपत्नी रंजना बहानी भी मौजूद रही। मंच संचालन भावना सारस्वत ने किया और कोरियोग्राफर नितेश ओझा ने डांसर्स को तैयार किया। कार्यक्रम त्रिवेणी चौराहे स्थित सफारी होटल और रेस्टोरेंट में हुआ। मंजू शर्मा और सुशीला सारस्वत ने सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया।
निर्णायक टीम में दीपम शर्मा, डॉक्टर अमृता ओनारिका और पहल शर्मा ने विजेताओं के परिणाम घोषित किए। गेस्ट ऑफ ऑनर में डॉक्टर अंजु सक्सेना, नृत्यांगना डांस अकादमी की शिक्षिका प्रीति भार्गव और श्वेता सोनी रहीं।
[ad_2]
Source link