अभिषेक शर्मा
डाला(सोनभद्र)– स्थानीय नगर क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती वार्ड नंबर 9 में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग द्वारा नाली निर्माण कार्य में मिली खामियों की शिकायत पर जेई द्वारा निरीक्षण किया गया । ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त कार्य करने का निर्देश दिया गया।
गौरतलब हो की स्थानीय नगर के नई बस्ती वार्ड नंबर 9 में दिनेश कनौजिया के घर के पास से सुभाष पाल के निजी फील्ड के सामने तक करीब 200 मीटर की नाली निर्माण का कार्य जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग द्वारा करीब 19 लाख की लागत से कराया जा रहा है । ठेकेदार द्वारा मानक अनुसार 10–12 एमएम की सरिया की जगह 6–8 एमएम का प्रयोग कर व सीमेंट आदि संबंधित सामग्री मे व नाली की चौड़ाई गहराई में कमी आदि को मानक अनुसार कार्य नही कराए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने बीते सोमवार को विरोध कर संबंधित विभाग व अधिकारियों से शिकायत किया गया। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती कुमारी से भी नाली निर्माण मे खामियों को लेकर शिकायत किया गया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर डूडा विभाग के जेई जितेंद्र तिवारी द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया । जेई ने निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को नाली निर्माण कार्य में मिली खामियों में सुधार करने व नाली के रोड क्रॉसिंग स्थल पर 6 इंच के स्लैब को परिवर्तन कर तत्काल 10 इंच की स्लैब करने का निर्देश दिया गया।