[ad_1]
कोटा में बारिश का औसत कोटा पूरा हो चुका है। अब तक कोटा में 716.8 एमएम बारिश हो चुकी है। हालांकि बारिश से कोटा शहर के कुछ इलाकों समेत ग्रामीण इलाकों व संभाग में कहर बरपा। बूंदी में तो रविवार को मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए थे। गाडियां पानी
.
उमस और गर्मी लोगों को परेशान करती रही। लेकिन अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश हुई है। कोटा बैराज के भी गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। पिछले साल पूरे सीजन में 591.60 एमएम बारिश थी। कोटा संभाग से गुजरने वाली नदियों में मध्यप्रदेश में होने वाली बारिश से ज्यादा असर पड़ता है। मध्यप्रदेश में हो रही बारिश से हाड़ौती में चंबल, पार्वती, परवन व कालीसिंध में पानी की अच्छी आवक है।
कोटा बैराज की बात करें तो इसका लेवल लेवल 853.00 फीट चल रहा है। कोटा बैराज के दो गेट खोलकर पानी की निकासी हो रही है। हालांकि इस सीजन में बैराज के ज्यादा गेट नहीं खुले। दो साल पहले पूरे 19 गेट खोलने पडे़ थे। अगस्त में रिकॉर्ड बारिश होने का अनुमान है।
[ad_2]
Source link