[ad_1]
चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने संसद में उठाया बांग्लादेश का मुद्दा।
चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने आज सुबह लोकसभा में बांग्लादेश मुद्दे को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था। इसमें उन्होंने बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी। आज जब संसद में उनकी तरफ से इस मुद्दे पर सवाल उठाने का मौका मिला। उन्होंने सभापति
.
कई मुल्कों में चल रही है उथल-पुथल
सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले 3-4 वर्षों से कई पड़ोसी देशों में राजनीतिक अस्थिरता चल रही है। भारत के पड़ोसी देश म्यांमार, श्रीलंका, मालदीव और पाकिस्तान में भी फौज का वर्चस्व सरकार पर बढ़ता जा रहा है। चीन का अस्तित्व भी वेस्टर्न ओसियन क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। भारत दक्षिण एशिया का सबसे प्रमुख मुल्क है। अगर दक्षिण एशिया में इस तरह की अस्थिरता होती है, तो उसका सीधा-सीधा असर भारत पर होता है। दक्षिण एशिया में इस राजनीतिक स्थिरता को बहाल रखने के लिए भारत सरकार की तरफ से अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। अगर यह राजनीतिक अस्थिरता इसी प्रकार फैलती रही तो इसके नकारात्मक प्रभाव भारत पर क्या पड़ने वाले हैं।
इस प्रकार रहा पूरा घटनाक्रम।
कल दिया था शेख हसीना ने इस्तीफा
जनवरी 2024 में शेख हसीना की चौथी बार बांग्लादेश में सरकार बनी थी। लेकिन आरक्षण के मुद्दे को लेकर पिछले काफी समय से बांग्लादेश में आंदोलन चल रहा था। कल सोमवार को यह आंदोलन इतना उग्र हो गया कि लोगों ने प्रधानमंत्री आवास पर ही हमला कर दिया। ऐसे में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वह वायुसेना के विमान से वहां से निकलकर भारत पहुंच गई। इस मामले को लेकर आज संसद में सर्वदलीय बैठक भी की गई है और अब विदेश मंत्री संसद में इस पर सरकार की तरफ से अपना जवाब देंगे।
[ad_2]
Source link