[ad_1]
मप्र के सबसे बड़े इटारसी रेलवे जंक्शन के भुसावल नागपुर आउटर माल गोदाम के पास सोमवार रात को मालगाड़ी के चार पहिए बेपटरी हो गए। गाड़ी के ड्रिलमेंट होने से भुसावल और नागपुर आने जाने वाला रूट बंद हो गया। कई ट्रेनों के पहिए थम गए। जिससे रेलवे में हड़कंप म
.
ऐसे में इन ट्रेनों को इटारसी, किरतपुर, सहेली, केसला, डोललिया, बानापुरा, धरमकुंडी समेत अन्य स्टेशनों पर खड़े कराया गया। कुछ मेल, सुपर एक्सप्रेस और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई। ट्रैक को सही तरह से चालू होने में 5घंटे का वक्त लगा। हालांकि सबसे पहले रात 12बजे नागपुर की ओर जाने वाले ट्रैक को चालू कर दिया गया था।
मालगाड़ी नागपुर साइड से साईबीसीएन भोपाल तरफ जा रही थी। इटारसी में मालगोदाम के समीप खम्भा नंबर 744/18 के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे के पहिए पटरी से उतर गए।
रात 3.30बजे भुसावल से आना वाला ट्रैक हुआ चालू
ड्रिलमेंट के कारण नागपुर और भुसावल आने जाने वाला ट्रैक बंद हो गया। रात 12 आमला बैतूल जाने वाला अप ट्रैक चालू हुआ। 1.30 बजे खंडवा भुसावल जाने वाला अप ट्रैक, 3बजे नागपुर आमला डाउन ट्रैक और सबसे आखिरी में 3.30 बजे भुसावल खंडवा की ओर से आने वाली डाउन ट्रैक पर ट्रेनें आना शुरू हुई।
पटरी से उतरा पहिया डेढ़ किलोमीटर दौड़ा
आमला से भोपाल की ओर जा रही मालगाड़ी एक बैगन का पहिया उतरा गया। किसी भी रेल कर्मचारी का मालगाड़ी की इस बैगन पर नजर नहीं गई। मालगाड़ी करीब डेढ़ किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर लगे स्लीपाट चलती रही। जिससे स्लीपट क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे माल गोदाम तक मालगाड़ी आ गया जाने के बाद मालगाड़ी को रोका गया।
एक घंटे की मशक्कत के बाद बोगी को हटाया
रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। मालगाड़ी के डिब्बे को वापस ट्रैक पर लाया गया। 1 घंटे तक डिब्बे को रेलवे ट्रैक पर लाने रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को मशक्कत करना पड़ी। मालगाड़ी के एक डिब्बे को ट्रेन से अलग कर बाद में उसे रिपेयर के लिए भेजा गया
है।
[ad_2]
Source link