[ad_1]
उदयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शिड्यूल तैयार हो गया है। फिलहाल ये प्रस्तावित है जिसे 27 अक्टूबर से लागू किया जाएगा जो मार्च तक रहेगा। इसमें आंशिक परिवर्तन संभव है। इसमें उदयपुर से आठ शहरों के लिए 28 उड़ाने यहां से चलेगी।
.
विंटर शिड्यूल में खास बात यह है कि पहली बार उदयपुर से अकासा एयर की फ्लाइट भी शुरू होने जा रही है। ये उदयपुर के से मुंबई के बीच चलेगी। उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, भोपाल, इंदौर, हैदराबाद, अहमदाबाद बेंगलुरु और अहमदाबाद के बीच इन 28 उड़ानों का संचालन होगा।
वैसे अभी जो समर शेड्यूल चल रहा है उसमें डबोक एयरपोर्ट से 8 शहरों के लिए 17 उड़ाने ही है और विंटर में 11 उड़ाने यहां से ज्यादा होगी। अकासा की मुंबई के लिए चलने वाली फ्लाईट सातों ही दिन होगी।
विंटर शिड्यूल 27 अक्टूबर 2024 से लागू होगा जो 29 मार्च 2025 तक लागू रहेगा। इस शिड्यूल में उदयपुर से सबसे ज्यादा उड़ाने देश की राजधानी नई दिल्ली के लिए दस होगी। विंटर में मुंबई के लिए 7 और जयपुर के लिए तीन फ्लाइट हैं।
ये भी पढ़े….
मानसून सीजन में एयरपोर्ट पर यात्री बढ़े:जुलाई में 1.21 लाख आए, 1105 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट रहा (पढ़े पूरी खबर)
[ad_2]
Source link