[ad_1]
जैसलमेर। नाले में बहे युवक और बाइक को बचाते लोग।
जैसलमेर जिले में इस बार अगस्त महीने में जमकर बारिश हो रही है। जैसलमेर में सोमवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अल सुबह से बारिश का दौर जारी है। शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी बरसात चल रही है। बारिश के दौरान लोहारकी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से
.
ग्रामीण इलाकों की बात करें तो नाचना से फतेहगढ़ तक सभी जगह बरसात का दौर जारी है। इस दौरान बरसाती नाले उफान पर है। प्रशासन ने सोमवार को बारिश के ऑरेंज अलर्ट के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी है। प्रशासन ने सभी को सचेत रहने की अपील जारी की है। वहीं सम इलाके में सभी जगह पानी ही पानी भर गया है।
लोहारकी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 137 भेड़ों की मौत।
सम में 25 साल बाद बाढ़ के हालात
गौरतलब है कि जिले में मानसून की भारी बरसात का दौर शनिवार को शुरू हुआ। रविवार को शांति रहने के बाद सोमवार को एक बार फिर बरसात का दौर अल सुबह से शुरू हुआ है जो लगातार जारी है। जिले के सम क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं। सम क्षेत्र में पिछले तीन दिन में 227 मिमी बारिश हो चुकी है। अब तक 326 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कि पिछले 25 साल का रिकॉर्ड है। इससे पहले सम में 1999 में 373 मिमी बारिश हुई थी। जिले में 2006 में बाढ़ आई थी तब भी सम क्षेत्र में सिर्फ 256 मिमी बारिश हुई थी।
सम में शनिवार देर रात 84 मिमी बारिश हुई। जबकि शनिवार को दिन में 24 मिमी और शुक्रवार की रात 118 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। भारी बारिश के चलते सम व उसके आसपास लखमणा, कन्नोई व अन्य बस्तियों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। सम के अलावा रामगढ़ में शनिवार की रात तेज बारिश के चलते कई बस्तियां जलमग्न हो गई।
एएसआई नरेश कुमार के सरकारी क्वार्टर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास कमरे की छत का प्लास्टर गिर गया।
137 भेड़ों की मौत, सरकारी क्वार्टर का प्लास्टर गिरा
जैसलमेर में बारिश के चलते रविवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से लोहारकी गांव में 137 भेड़ों की मौत हो गई। लोहारकी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सकूर खान पुत्र सोढे खा की करीब 137 भेड़ों की दर्दनाक मौत से सभी बेहद दुखी है। गरीब परिवार ने सरकारी सहायता की गुहार लगाई है। वहीं शहर की पुलिस लाइन में एक सरकारी क्वार्टर की छत का प्लास्टर गिरने से घरेलू सामान टूट गया। एएसआई नरेश कुमार के सरकारी क्वार्टर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास कमरे की छत का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही की उस समय कमरे में कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
बाइक बही पानी में
रविवार को एक बरसाती नाले में बाइक समेत सवार बह गया। रविवार सुबह करीब 11 बजे धउआ गांव के पास सड़क पर बरसाती नाला बहने लगा। एक बाइक सवार ग्रामीण नाले को पार करने के दौरान नाले में बह गया। आस पास खड़े अन्य युवकों ने बाई सवार युवक को डूबने से बचाया। इस दौरान उसकी बाइक नाले में बह गई। युवकों ने रस्सियों की मदद से करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद बाइक को भी पानी से बाहर निकाला।
सरकारी क्वार्टर के कमरे की छत का प्लास्टर गिरने से फ्रीज टूटा।
सभी स्कूलों में आज अवकाश
मौसम विभाग की ओर से रविवार को जारी चेतावनी के तहत जैसलमेर में सोमवार को ऑरेंज यानि अति भारी और मंगलवार को यलो यानी भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में यदि आगामी दो दिन और बारिश होती है तो भारी नुकसान हो सकता है। जिले की सभी सरकारी व निजी स्कूलों में सोमवार को अवकाश रहेगा। कलेक्टर प्रताप सिंह ने भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
कलेक्टर की आमजन से अपील
कलेक्टर प्रताप सिंह ने आमजन से बारिश के मौसम के दौरान जल भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील करते हुए सतर्क रहकर सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से जिले में भारी बारिश का दौर चल रहा है और कई नाडी, तालाब और खड़ीन लबालब हो गए हैं। साथ ही आगामी कुछ दिन तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जिले में भारी बारिश होने की संभावना है, ऐसे में निचले एवं जल भराव वाले इलाकों में रहने वाले लोग विशेष सावधानी बरतें। किसी तरह का खतरा होने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
सम गांव में स्कूल का मैदान बना तालाब।
[ad_2]
Source link