[ad_1]
गुरुबाज सिंह, मृतक का फाइल फोटो।
हरियाणा के पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 सहित केएमपी पर तीन स्थानों पर हुई सडक़ दुर्घटनाओं में दो ट्रक चालकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों के बयान पर दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहन
.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
दुर्घटना नंबर एक, कैंप थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार कच्चा तालाब होडल निवासी जितेंद्र ने दी शिकायत में कहा कि वह और उसका छोटा भाई नरेश कुमार एवं रिश्तेदार सल्लागढ़ पलवल निवासी ओमचंद नेशनल हाईवे-19 पर पलवल बस स्टेंड के पास सवारी के इंतजार में खड़े हुए थे। उसी समय यूपी रोड़वेज की बस का चालक बस को लापरवाही से चलाता हुआ लाया और छोटे भाई नरेश को सीधी टक्कर मार दी। दुर्घटना में लगी चोटों के कारण नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया।
ट्रक में इंदौर जा रहे थे चाचा-भतीजा
दुर्घटना नंबर दो, जिला मथुरा (यूपी) के पिगरी गांव निवासी रिंकू ने दी शिकायत में कहा कि वह ट्रक पर कंडक्डर का काम करता है और उसका चाचा रणवीर बतौर चालक। दोनों चाचा-भतीजे ट्रक में दिल्ली से माल भरकर इंदौर जा रहे थे, लेकिन जब उनका ट्रक कुसलीपुर (पलवल) के पास पहुंचा तो साइड में रोककर वह बीड़ी व पानी लेने दुकान पर चला गया तथा उसका चाचा रणवीर ट्रक के टायरों में हवा चैक करने लगा। इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन आया और उसके चाचा रणवीर में टक्कर मारकर फरार हो गया। वह अपने चाचा रणवीर को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसके चाचा रणवीर को मृत घोषित कर दिया।
खड़ी गाड़ी से टकराया केंटर
दुर्घटना नंबर तीन, हथीन थाना प्रभारी मुकेश के अनुसार समालखा (पानीपत) की गांधी कॉलोनी निवासी निशान सिंह ने दी शिकायत में कहा कि उसके छोटे भाई गुरुबाज सिंह ने केंटर लिया हुआ है, जिस पर स्वंय बतौर चालक तैनात है। गुरुबाज सिंह अपनी गाड़ी में शोलापुर (महाराष्ट्र) से माल लोड़ करके गुरुग्राम के लिए चला था, लेकिन जब उसकी गाड़ी मुंबई-बडोदरा हाईवे पर नोरंगाबाद फ्लाई ओवर के पास पहुंची तो एक गाड़ी से साइड लेने के लिए गाड़ी को आगे बढ़ाया, तो वहां एक दूसरी गाड़ी खड़ी हुई थी। जिससे उसके भाई की गाड़ी टकरा गई और गुरुबाज सिंह ने अपनी गाड़ी की ब्रेक लगाई, लेकिन उससे टकरा जाने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां से गुरुग्राम निजी अस्पताल ले गए। लेकिन उपचार के दौरान दुर्घटना में लगी चोटों के कारन गुरुबाज सिंह की मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर मुकदमें दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहनों की तलाश में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link