[ad_1]
जालोर में पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग गांवो में हुई चोरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। पुलिस ने चोरी के 7 आरोपी सहित चोरी के सामान के खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही अलग-अलग घरों से हुई चोरी के 70 लाख रुपए कीमत के जेवरात समेत अन्य सामान क
.
जालोर एसपी ज्ञानचंन्द्र यादव ने बताया- बिशनगढ, सायला व बागरा सहित कई अलग-अलग गांवों में रैकी कर चोरी करने के मामले सामने आए थे। कार्रवाई के दौरान गमैती गैग के 6 आरोपी व 1 चोरी के जेवरात खरीदने वाले को गिरफ्तार किया हैं।
चोरी की वारदातों का खुलासा करते एसपी सहित अन्य अधिकारी
बाइक पर जाते, घटना के बाद ओरण में छिप जाते
एसपी ने बताया- चोरी करने से पहले सिरोही के पिंडवाड़ा में अपने क्षेत्रों में एक जगह गमैती गैंग के सभी सदस्य एकत्रित होते थे और चोरी का प्लान करते थे। जिसके बाद जिस गांव में चोरी करनी हैं। उस गांव में बाइक पर सवार होकर जाते। फिर 4 से 5 बजे तक गांव के पास ओरण में रूक जाते थे। देर रात को गांव में पैदल पहुंच कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी के बाद सभी ओरण गांव में जाकर रात को रूकते थे। फिर सुबह होने पर अपनी बाइकों से घरों को निकल जाते थे।
पिंडवाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है मुख्य सरगना
उन्होंने बताया- गैंग का मुख्य सरगना सिरोही जिले का निवासी भारमाराम पुत्र चोपाराम गमैती, पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर हैं। उस पर जालोर, सांचौर व पिंडवाड़ा थाने में इसके खिलाफ कुल 12 मुकदमें दर्ज है। उदयपुर जिले का निवासी शंम्भू पुत्र जगाराम गमैती के खिलाफ पाली, सिरोही, उदयपुर व बूंदी जिले के विभिन्न थानों में 4 मुकदमे दर्ज है। उदयपुर के शेराराम पुत्र रणसाराम के खिलाफ पाली के साण्डेराव व तखतगढ़ थाने में दो मामले दर्ज हैं।
बिशनगढ थाना में पुलिस की गिरफ्त में गमैती गैंग के सदस्य।
इनको किया गिरफ्तार
गैंग का मुख्य सरगना सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के भोगिया फली मोरस निवासी भारमाराम (30) पुत्र सौपाराम गमैती, सिरोही के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मालेरा गांव निवासी राजु उर्फ दादीया पुत्र अजाराम, पाली के भीमाणा थाना क्षेत्र का कालाबेर उपरला गांव निवासी रामाराम पुत्र सिंगाराम गरासिया, उदयपुर के बेकरिया निवासी शम्भू पुत्र जगाराम गमैती,सिरोही के पिण्डवाड़ा थानाक्षेत्र के भोमिया फली मोरस गांव के साहिबाराम पुत्र मोहनराम गमैती, उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र के क्यारी गांव निवासी शेराराम पुत्र रणछाराम गमैती व चोरी का जेवरात खरीदने वाला सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थानाक्षेत्र के घांचीवाड़ा निवासी हितेश पुत्र पुखराज सोनी को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस की इस टीम ने की कार्रवाई
एसपी ज्ञानचंद्र यादव, एएसपी रामेश्वरलाल, डीएसपी गौतम जैन के निरक्षण में टीम का गठन कर कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही टीम में बिशनगढ थानाधिकारी पन्नाराम, डीएसटी उप निरक्षक बलदेवराम, एएसआई रघुनाथराम, हैड कॉन्स्टेबल विशनसिंह, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार, सुरेशदान, रणवीर सिंह, थानाराम,गुमानराम, परबतसिंह व निम्बाराम रहे। विशेष सहयोग साइबल सेल के त्रिलोक सिंह, नैनाराम, वीरमाराम रहे।
[ad_2]
Source link