[ad_1]
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खुला बंदीगृह शिविर सांगानेर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिल्पायन प्रशिक्षण संस्था द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र जयपुर पूर्व थाना सांगानेर द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खुला बंदीगृह शिविर सांगानेर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जामुन, अशोक, पीपल, कनेर, शमी, अमरुद आ
.
कार्यक्रम में केन्द्र कांउसलर शिप्रा माथुर ने बताया कि शिल्पायन संस्था वर्ष 2000 से खुला बंदीगृह में बंदी और बंदी परिवारों के हित में कई कार्य आयोजित करती आई है। संस्था की फाउंडर लक्ष्मी अशोक के अथक प्रयासों के बाद ही 2004 में इस विद्यालय की स्थापना खुला बंदीगृह परिसर में की गई थी। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण से संबंधित जानकारियां दी तथा पेड़ पौधों से होने वाले लाभों के बारे में बताया। बच्चों को पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गई।
काउंसलर नीतू शर्मा ने बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया तथा बेड टच होने पर अपना बचाव करना सीखाया। कानि. मीना कुमारी जाट ने बच्चों को ट्रैफिक नियम बताए और सुरक्षित सड़क क्रासिंग के बारे में बताया। बच्चों के साथ अन्य गतिविधियों भी की गई उन्हे हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका सुनीता, काउसंलर गुरजीत कौर तथा कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link