[ad_1]
कंपनी से सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बावल आईएमटी के सेक्टर-3 स्थित मेटल कंपनी से कॉपर स्क्रैप चोरी करने के मामले में दो साल से फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला शाहजहांपुर के गांव नागरपाल निवासी आकाश कुमार मौर्य
.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-3 स्थित राजनंदनी मेटल लिमिटेड कंपनी के एचआर महेंद्र सिंह ने दर्ज कराई शिकायत के अनुसार 19 अगस्त 2022 को उन्हें पता चला कि उनकी कंपनी के कुछ कर्मचारी रात के समय कॉपर स्क्रैप चोरी कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने स्क्रैप का स्टॉक चेक कराया तो रिकार्ड के अनुसार लगभग 500 किलो स्टॉक कम मिला। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए है।
कंपनी अधिकारी की तरफ से मामले में यूपी के जिला शाहजहांपुर के गांव नागरपुर निवासी आकाश मौर्या, जिला अलवर के गांव शाहजहांपुर निवासी सुनील चौहान, यमुनानगर जिला के मार्वाखुद निवासी सुनील कुमार, कैथल जिला के गढ़ी पट्टी निवासी आनंद कुमार, मुनेश कुमार और सिक्योरिटी गार्ड अरुण के खिलाफ नामजद शिकायत दी गई थी।
महेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में दो आरोपी मुनेश कुमार व सुनील चौहान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो साल से फरार एक और आरोपी यूपी के जिला शाहजहापुर के गांव नागरपाल निवासी आकाश कुमार मौर्या को भी गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Source link